STORYMIRROR

देव जी

देव जी

1 min
2.7K


शोहरत आपके कदम चूमे

यश, कीर्ति, धन साथी बन जाये

कदम रखो दुनिया में जहाँँ तुम

कामयाबी साथ दे तकदीर बन के

ज़िंदगी में कभी कहीं कमी ना रहे

आपकी मनसा हमेशा फलती रहे

आप को रिद्धि - सिद्धि का दामन मिले

बिछड़े हुए अपने, मिल जाएँ

अपनापन सबका खूब मिले

अड़चन कोसों दूर रहें 'देव जी'

हमेशा खिलखिलाते रहें

सूरज चांद आपके सिर का तिलक बने

आवाज़ की दुनिया के 'शहंशाह' बनके

इतिहास के पन्नों पर सुवर्ण शब्दों से

नाम उसका हमेशा चमकता रहे...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama