देखोगे कश्मीर
देखोगे कश्मीर


देखोगे कश्मीर फाइल जब रूह तुम्हारा काँपने लगेगा।
सुनोगे जब तुम कश्मीर जन्नत कहानी शर्मसार लगेगा।
घाटी जब खून बहा देखोगे रौंगटे खड़े हों जाने लगेगा।
खून की जब नदियां बही देखोगे आँसू निकलते रहेगा।
कतरा-कतरा जब कश्मीर में कश्मीरी सुनाने लगेगा।
तब तुम्हारा दिल भी धक-धक करके धड़कता रहेगा।
बत से बत्तर तुम हालात जब कश्मीर दिखाने लगेगा।
बेख़बर जब बेहालो कि ज़ुबाँ से जब तू सुनाते रहेगा।
कितना ज़ख़्म दिया गद्दारों ने घाटी में सुनने लगेगा।
आँखों देखा असमंजस महसूस हार्दिक होने लगेगा।