STORYMIRROR

Kishor Zote

Abstract

3  

Kishor Zote

Abstract

डर

डर

1 min
292

क्यों डर लगता है 

कुछ अनहोनी होने का

क्यों काँपता है शरीर 

महसूस करके आहट का


अंधेरे में देख परछाईं 

होश उड़ जाता है खुद का 

आँखें बंद रखूँ कि खुली

एहसास नहीं होता समझने का


कुछ आवाज़े यूं दब जाती 

जी करता है चिल्लाने का 

कौन कहां किससे डरता

असर डरावने बातों का


अगर हो दिल सच्चा तो फिर

वक्त नहीं पड़ता घबराने का 

दिल में है अगर कुछ छुपाया 

है अंदरूनी डर सारे जहां का



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract