डॉक्टर। (चिकित्सक)
डॉक्टर। (चिकित्सक)
बीमारी को दूर भगाने वाला
है मरीज़ों का मसीहा
३६५ (365) काम करने वाला इंसान है वो
धरती पे दूसरा भगवान है वो।
क्या कहूँ इन चिकित्सक को
भगवान कहूँ या जान बचाने की मशीन
थमते दिल की धड़कन और डूबते सूरज को उगाने का पैगाम है वो।
मामूली बुखार हो या
भयंकर भीषण बीमारी
आपरेशन हो या सालाना जाँच
हम सब के भरोसे का मकान है वो।
मुश्किल समय का पहिया हो
टूटी कड़ी का उमिडि ज़रिया हो
चिकित्सक तो सिर्फ़ नाम नहीं जज़्बात हो
दुःखी समय का पुकार है वो
मौत को चकमा दे के जान बचाने वाला मसीहा है वो।
