STORYMIRROR

PIYUSH BABOSA BAID

Others

4  

PIYUSH BABOSA BAID

Others

मेरी प्यारी माँ।

मेरी प्यारी माँ।

1 min
362

जब से में पैदा हुआ हूं,

तुमने मेरी माँ के रूप में मेरा हाथ थामा है,

तुमने ही तो मुझे चलना सिखाया है,

वो पहला शब्द माँ ही तो था जब से तुमने बोलना सिखाया है।


तुमने मेरा साथ दिया है माँ,

जैसे जड़ पेड़ को सहारा देती है,

जब जब में अंधकार में था तुम ही तो मेरे लिए खड़ी थी माँ,

तुमने ही तो मुझे प्रकाश के लिए निर्देशित किया है।


माँ तुमने मुझे अपनी गोद में खिलाया है,

मुझे अपने प्यार से पाला है,

जब भी मैं गलत था मुझे मेरी माँ ने ही तो सुधारा है,

जब भी मैं सही था मेरी माँ ने मुझे सराहा है।


तुमने दिन रात काम किया है,

हर रात जब भी मुझे नींद नहीं आई है मेरे पास रात बिताई है,

इस दुनिया में शब्द बयां नहीं कर सकता,

लेकिन मेरे दिल की भावना को दबाया भी नहीं जा सकता कि

तुम मेरे लिए जीवन हो माँ।


मैं बहुत सारी उपलब्धियां हासिल कर सकता हूं,

पर माँ के बिना नहीं,

मुझे आशीर्वाद देने के लिए मैं भगवान बाबोसा का शुक्रिया अदा करता हूं,

तुम जैसी प्यारी माँ प्रधान करने के लिए।



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन