दान
दान
मानव जीवन सफल हो जब आये किसी के काम,
दान से बड़ा नही कोई भी पुण्य ये सब लें जान।
रक्त दान जब कोई करें तो बचा लेता है प्राण,
इसलिए सब कहते आये सदा रक्त दान महादान।
संकट की है घड़ी अभी आप भी कीजिये दान,
रक्त प्लाज्मा या फिर चाहे रोटी दवा दे जो भी हो काम।
सारी जनता व्यथित है और बहुत ही परेशान,
उनको संबल हिम्मत दें यह भी है एक दान।
धन संचय करके मेरा तेरा न कर ए इंसान,
मुश्किल के इस घड़ी आशीष में मिले वही है दान।
कर्ण और दधीचि समेत कई हुए बड़े ही महान,
उनके दान की गाथा हुई अमर इतना लो तुम जान।