STORYMIRROR

Mamta Singh Devaa

Inspirational

4  

Mamta Singh Devaa

Inspirational

चमत्कार और जादू

चमत्कार और जादू

1 min
222

वैज्ञानिकों का अविश्वसनीय कमाल देखो

आसमां के पार सोच के पहुंचने का धमाल देखो,


आसमां के पार की दुनिया भी इनको देखनी है

चांद-सितारों से भी तो बातें इनको करनी हैं,


सारी खोजबीन करके ये अविष्कार वापस आते हैं

दूसरी दुनिया की सारी ख़बर इन्हें दे जाते हैं,


अपनी विद्या और ज्ञान का करते सदुपयोग हैं

नहीं आवेश में आकर इसका करते दुरुपयोग हैं,


जादू और चमत्कारों की वो दुनिया कुछ और थी

किस्से- कहांनियां ही बस उसका ठौर थीं,


जीवन में वो कहानियां सुनने में रोमांचक लगती थीं

जब दादी-नानी उसको रोचकता से सुनाती थीं,


उन कहानियों में उपाय बस जादू का काढ़ा होता था

जिसकी सामग्री का किसी को पता नहीं होता था, 


उस काढ़े को जादूगर अपने हिसाब से पकाते थे

उसको पकाकर सारी दुनिया मुट्ठी में कर लेते थे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational