चलना पड़ेगा
चलना पड़ेगा


धूप में जलना पड़ेगा,
दिन रात चलना पड़ेगा,
मेहनत के रंग में ढलना पड़ेगा,
हर उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा,
असंभव को संभव में बदलना पड़ेगा,
कांटो में से फूलों को चुनना पड़ेगा
आंसुओं में से हंसी को गले मिलना पड़ेगा,
सीढ़ी पे सीढ़ी चढ़ना पड़ेगा,
हर मुश्किल से लड़ना पड़ेगा
ज़िंदगी आसान बनानी है,
तो धूप में जलना पड़ेगा।
मुस्करा कर हर किसी से मिलना पड़ेगा,
गमों में से खुशी को चुनना पड़ेगा,
ज़िंदगी के रंग में ढलना पड़ेगा,
छांव के लिए धूप में चलना पड़ेगा।।