Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

Gautam Sagar

Inspirational

4  

Gautam Sagar

Inspirational

चिकित्सा-पद्धति विवाद

चिकित्सा-पद्धति विवाद

1 min
222



दो पैथों के झगड़े में

दो वैद्यों के झगड़े में

दो लोगों के झगड़े में

दो शोधों के झगड़े में


 यह भी ध्यान रहे देखो , चिकित्सा पथहीन न हो

यह भी ध्यान रहे देखो , कर्तव्य-रेख मलिन न हो


दोनों के अपने गुण हैं

दोनों में भी हैं अवगुण

अहंकार का युद्ध न छेड़

देश रुदन करता है सुन


गिलोय -पैरासिटामोल

जो भी दो,पर जान बचे

ज़हर भरी न बहस करो

बहस से ना सम्मान बचे 


तर्क सुसंगत हो लेकिन , मर्यादा विहीन न हो

यह भी ध्यान रहे देखो , चिकित्सा पथहीन न हो


एलो -आयुर्वेदिक में

दो बहनो सा रिश्ता हो

एक जहां कमज़ोर पड़े

दूजा वहाँ पे रस्ता हो


चेचक ,पोलियो के टीके

के ख़ूब योगदान रहे

नीम हल्दी पीपल भी

चिकित्सा –वरदान रहे


यह बेला है दुखदाई , कि आपस में यकीन न हो

यह भी ध्यान रहे देखो , चिकित्सा पथहीन न हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational