छह चोरों की टोली
छह चोरों की टोली
चोरी से बचने के लिए
साँकल लगाईं, ताले लगाए
और चौकीदार भी बिठाये
यह तो पता ही नहीं चला
की छह चोरों की टोली
जो करेगी चालाकी से चोरी
और खेलेगी तेरे साथ खून
की होली
है अन्दर ही छुप के बैठी
नाम है उनका
लालच, नफरत, मोह, गुस्सा,
अहंकार और उसकी बहिना इर्षा
बरसायेंगै तेरे पे मुसीबतों की वर्षा
और बाना देंगे तेरा एक तमाशा
