सुकून
सुकून
ढूढ़ते ढूढ़ते थक गया, हार गया
वह सुकून दोबारा न मिल पाया
दौलत में ढूंढा, शौहरत में भी
नशे में ढूंढा, संगीत में भी
मनोरंजन में ढूंढा खेल में भी
देश में ढ़ूंढा विदेश में भी
प्यार में ढूंढा, दुलार में भी
वह सुकून फिर न मिल पाया
जो सुकून माँ के आँचल में था पाया।
