STORYMIRROR

Prem Bajaj

Romance

4  

Prem Bajaj

Romance

चांदनी रात

चांदनी रात

1 min
32

एक तो रिमझिम बरसात उस पर कहर ढाती ये चांदनी रात 

कटती नहीं अब बिन तुम्हारे, है मुझे जलाती ये चांदनी रात ।


वो छेड़ना मेरे बालों को लबों से चूमना मेरे गालों को 

पुरानो ज़ख्मों को फिर से हरा करने क्यों आईं है ये चांदनी रात ।


खफ़ा - खफ़ा सा है यार मेरा चल दोनों मिल कर मनाएं उसे 

ना हो किसी का प्यार खफ़ा , बहुत तड़पाती है ये चांदनी रात ।


हुस्न ना बिखेरे जलवे, इश्क ना लुटाए रंगिनियां जब तक 

 तो भला किस के मन को लुभाती है ये चांदनी रात ।


ना रहो यूं खफ़ा मुझसे शबनम के कतरों सा बरसा दो प्यार मुझ पर 

 ना हो दिलबर पहलु में *प्रेम* के तो नश्तर चुभाती है ये चांदनी रात ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance