चाहे जहाँ रहे ये दिल
चाहे जहाँ रहे ये दिल
चाहे जहाँ रहे ये दिल, रहता है तेरी चाह में, पलकों को हम झुकायेंगे, (2)
मंज़िल कहीं भी गुम करो, ढूँढेंगे उसको उम्र भर,
उनको न हम बिसरायेंगे,
चाहे जहाँ रहे ये दिल.................
मेरा सनम जहाँ रहे, लफड़े किये है प्यार में, (2)
उसने गीला गीला किया, आती हुई फुहार में,
चाहे जहाँ रहे ये दिल.................
उनके शहर में आज भी, घनघोर अँधेरी रात है, (2)
चराग़ ही उसके पास था, चराग़ ही मेरे पास है,
चाहे जहाँ रहे ये दिल.................
इस मन के आईने में बस उनके निग़ार रह गये, (2)
छोड़ के मन चल दिये, हम फ़िर किनारे रह गये,
चाहे जहाँ रहे ये दिल.................
