बस भी करो भगवान जी...
बस भी करो भगवान जी...
बस भी करो भगवान जी,
और कितना रुलायेंगे.. !
दुनिया का तो पता नहीं,
शायद खुद की ही नजरों में गिरायेंगे..!
आज हम अच्छे हैं,
पर शायद कल बुरे ना बन जाये ..!
चुपचाप सहते - सहते कहीं,
आप को ही ना भूल जाये ..!
आप जिद्दी हो तो क्या हुआ,
हम भी आपसे कम नहीं ..!
आखिरकार हम बच्चे भी तो आपके है,
यह कभी भूलना नहीं ...!
हारने वालों में से तो हम है नहीं,
जीत कर भी दिखायेंगे ...!
हँसकर हर कसौटी पार करेंगे,
शिकायत करने वालों में से तो हम नहीं ...!
