बराबर-बराबर
बराबर-बराबर


ख़्वाब देखने का हक़
यहाँ सबको मिला है बराबर-बराबर ।
न कोई भेदो-भरम, सबको
दी खुदा ने आबोहवा बराबर-बराबर ।
ऊँचे ख़्वाब देख लो रातो-दिन
तामिर होंगे देर-सवेर, बराबर-बराबर ।
न कम - न ज़्यादा
रहमत होती है सब पे बराबर-बराबर ।
ख़्वाब देखने का हक़
यहाँ सबको मिला है बराबर-बराबर ।
न कोई भेदो-भरम, सबको
दी खुदा ने आबोहवा बराबर-बराबर ।
ऊँचे ख़्वाब देख लो रातो-दिन
तामिर होंगे देर-सवेर, बराबर-बराबर ।
न कम - न ज़्यादा
रहमत होती है सब पे बराबर-बराबर ।