STORYMIRROR

Gantantra Ojaswi

Inspirational

4  

Gantantra Ojaswi

Inspirational

बंन्धन और मोक्ष

बंन्धन और मोक्ष

1 min
509

घनीभूत पीड़ा के तम में,

आशाओं के उजियारे हैं,

चारों ओर लकड़हारे पर,

देखो! पेड़ कहाँ हारे हैं..!!


मेघों ने जब ओट बनाकर,

सूर्य किरण को ढँका घनेरा,

वक्ष चीरता वही जलद का,

निकला उजला नया सवेरा।।

धुँधला-सा परिवेश हुआ पर,

आशाओं की डोर बँधी थी,

अंधियारों का डेरा दिशि पर,

उजियारे की साँस थमी थी।।

अंतिम क्षण तक के साहस से,

आखिर! यम तक भी हारे हैं!!


आसमान से बरसी आफत,

पंछी! को टिकना था अंदर।

उड़ा खुशी से नील-गगन में,

समझा खुद को बड़ा सिकंदर!

आफत की आंधी ने लपका,

पंछी! विकल अकेला रोया,

क्यों निकला मैं घर से बाहर,

मानो! मैंने सब कुछ खोया।

रुका! मनुज जो अपने भीतर,

उसने सब बंधन टारे हैं!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational