बंदगी हम भी कम नहीं करते ।
बंदगी हम भी कम नहीं करते ।
बंदगी हम भी कम नहीं करते
सर को हर दर पे ख़म नहीं करते
लोग करते हैं हम नहीं करते
रायेगाँ हम क़सम नहीं करते
जिसमें अंदेशा के नदामत हो
कोई ऐसा करम नहीं करते
इस नसीहत को भूल मत जाना
आँख बेवज़ह नम नहीं करते
कुछ भी करते हैं तैश में आकर
सर किसी का कलम नहीं करते
ग़म भी हिस्सा हैं ज़िंदगानी का
सिर्फ़ नादान ग़म नहीं करते
कम ही दुनिया में हैं 'शशि 'जैसे
प्यार करना जो कम नहीं करते