STORYMIRROR

बन जाओ मेरे हमसफ़र

बन जाओ मेरे हमसफ़र

1 min
2.9K


सितारों की ऍक्टिंग करना

फैशन है आजकल

कॉलेज के लड़के - लड़कियाँ 

बनना चाहते हैं सितारों के हम शक्ल

करते हैं लैला -मज़नू कि नकल

दोस्तों ! बदल दो जिंदगी का रुख  

हो जाओ जीवन में सफल !

दो पल की हैं जिंदगी, कुछ कर दिखाओ

सितारों की हम शक्ल मत बनो 

खुद को दूसरों का आइडल बनाओ ..

खुद को इतना काबिल बनाओ कि..

तुम्हारी ही कोई हम शक्ल बनाना चाहे !

दोस्तों ! देश के प्रति कर्तव्य

भावना से कभी न जाना मुकर

चले आओ तुम सब मिलकर

बन जाओ मेरे हमसफ़र  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational