ब्लैक होल
ब्लैक होल
हमारे बीच कभी कोई प्रतिबद्धता नहीं थी
हमारे बीच कोई नियम नहीं थे,
हमारे बीच प्रेम था कि नही था ये तुम जानो
पर हमारे बीच खाली जगह थी
वो खाली जगह जिसे सिर्फ और सिर्फ
प्रेम से भरा जाना था
हमारे बीच दूरियां थी
शायद दिलों के बीच भी
हमारे संवाद का में नियम नहीं थे
तुम जब चाहती सिर्फ तब ही संवाद होता था
तुम फोन कर न पाने की व्याख्या देती
और फिर फोन करने का वादा करती
और मैं हफ़्तों तुम्हारे फोन का इंतज़ार करता
हमारे बीच की खाली जगह
अब खाली नही रही
मैंने सुना है तुम ने वो जगह भर ली है
अब किसी दूसरे शख्श से
मैं भी पूरी कोशिश कर रहा हूँ
उस खाली जगह को भरने की
अलग अलग किताबो से..
कहानियों से..
ग़ज़लों से...
पर वो खाली जगह ब्लैक होल बन गई
ऐसा ब्लैक होल जिसे सिर्फ़ तुम भर सकती हो.