STORYMIRROR

Anshuman Mishra

Inspirational

4  

Anshuman Mishra

Inspirational

बिपिन रावत की शहादत-

बिपिन रावत की शहादत-

1 min
489


सूर्य जैसा तेज

उसमें था समाया

पूरे विश्व में उसने 

भारत का ध्वज लहराया

निर्बल,हारे भारत को

उसकी शक्ति का 

एहसास कराया

भारत के सेना प्रमुख बने

और एकता का पाठ पढ़ाया

अब हम पहचान चुके हैं

जो आपने हमको है समझाया

दुश्मन से कैसे लड़ते हैं

यही पाठ आपने सिखलाया

अब कभी भारत का

ध्वज झुकने नहीं देंगे

यह आपसे हमारा वादा है

और अब हम इस बात को 

भी समझ चुके हैं कि

सूर्य का भी कभी ना कभी 

अस्त होता है ।

लेकिन काली रात के बाद 

फिर सूर्योदय जरूर होता है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational