*बिलोली के लिए*
*बिलोली के लिए*
"पुलिस खड़ी है डगर डगर।
आ मत जाना रवींद्र नगर ।।"
"घर वाला भी न पहचान पाएगा,
अगर अब तु बोधन रोड आएगा।।"
"उड़ा देंगे सारी हेकड़ी।
हर चौराहे पर है पुलिस खड़ी।।"
"लंगड़ाते जाओगे अपने घर की डगर।
आ कर तो देखो गांधीनगर।
बजा देंगे बँड ,
आके तो देखो बस स्टंड
ऑनलाईन मिलेगा ,किराणा सामान,
बंद है बिलोली की कमान.
टाईट वतावरण के साथ फौजफाटा ,
मत आना कार्ला फाटा.
सब को घर मे रोक,
मत जा गांधी चौक.
हात पैर देंगे तोड ,
अगर आओगे नरसी रोड.
सारी मोह माया का जाल तोड,
Please मत जा नांदेड रोड.
अगर जाना चाहते हो जेल,
चले आओ गौड के हॉटेल.
