क्या है मोहब्बत
क्या है मोहब्बत
1 min
147
बहुत सोचा आज मैंने
क्या है मोहब्बत?
शायद….
बीना कहे सबकुछ समझना
ये है मोहब्बत
जुदा होकर भी साथ चलना
ये है मोहब्बत
रोज सिर्फ उसी को चुनना
ये है मोहब्बत
बीना छुए भी प्यार करना
ये है मोहब्बत
उसके मान के लिये सबसे
लड़ जाना
ये है मोहब्बत
मोहब्बत जो भी हो जैसी
भी हो पर
पल पल साथ का एहसास
है मोहब्बत
तुम कहीं भी रहो बस महफूज
रहो… ये हर दुआ है मोहब्बत।
