टीचर डे
टीचर डे
वंदन करता हूँ अपने उन,
सभी पूजनीय गुरुओं को आज।
जिन्होंने मुझको राह दिखाई,
बतायी मुझको ज्ञान की बात।।
मेरे खाली मन को भरकर,
सोच को अच्छी राह दिखाई।
अपने जीवन की अमूल्य घड़ियाँ,
मुझको तराशने में बिताई।।
वंदन करता हूँ अपने उन,
सभी मार्गदर्शकों को आज।
जिन्होंने मुझको शिक्षा देकर,
अज्ञानता से दिलाई निजात।।
