STORYMIRROR

Sachin Singh

Romance Fantasy Inspirational

4  

Sachin Singh

Romance Fantasy Inspirational

बहुत खास हो तुम

बहुत खास हो तुम

1 min
230

बहुत खास हो तुम मेरे एहसास हो तुम

मेरी तुम ज़िन्दगी हो मेरा अंदाज हो तुम


अक्सर मुझ में बोलती है तेरी ख़ामोश आँखें

मुझे कहना सिखाया मेरी आवाज हो तुम


जीने का मजा क्या, मुझे सिखला रहे हो

तुम्ही से चाह मेरी, मेरी हर प्यास हो तुम


मेहनत कर रही मैं मुकम्मल हो रहा हैं सब

जिसे कोई नहीं जानता वो मेरा राज हो तुम


जाने क्या सोचकर तुमने हाथ थामा था मेरा

मैंने कभी सोचा नहीं था, ये पर मेरे हमराज हो तुम


ये खुद से मोहब्बत जो मैं कर पा रही हूँ

क्योंकि तुमसे इश्क हुआ मुझको मेरा प्यार हो तुम


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance