STORYMIRROR

Bhoop Singh Bharti

Abstract Inspirational Thriller

4  

Bhoop Singh Bharti

Abstract Inspirational Thriller

"भीमराव की सीख"

"भीमराव की सीख"

1 min
364

कविता

"भीमराव की सीख"


पढ़ो लिखो संघर्ष करो,

फिर नया अंदाज मिले।

संगठन के बल से ही,

सदा नया आगाज मिले।


छोड़ ढोंग पाखंडों को,

उठा भीम के झंडों को,

मन में जोश भरोगे तो,

मनुवाद का ताज हिले।


शासक बनना है देश का,

अशिक्षा है मूल क्लेश का,

शिक्षित होकर विद्वान बनो,

फिर नए अल्फाज मिले।


जाति भेद का नाश करो,

आपस में इकलास करो,

भीमराव की सीख से ही,

स्वशासन के राज मिले।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract