भीमराव अंबेडकर, थे भारत के रत्न।
भीमराव अंबेडकर, थे भारत के रत्न।
भीमराव अंबेडकर, थे भारत के रत्न।
सुधरे भारत की दशा, खूब किए थे यत्न।।१।।
भीमराव जी थे सदा, दलितों के भगवान।
दलितों के उत्थान में, झोंकी थी जो जान।।२।।
था अपनाया बौद्ध धर्म, ले अनुयाई संग।
लाखों लोगों पर चढ़ा भीमराव का रंग।।३।।
पढ़ें -लिखें सब बेटियाँ, पाएँ वे भी ज्ञान ।
पिछड़ें नहीं समाज में, मिले इन्हें भी मान ।४।।
निर्माता संविधान के, दलित सुधारक राव।
पिछड़े कुचले शख्स का, करते रहे बचाव।५।।
श्रद्धा सुमन अर्पण करें, शीश नवा ,कर जोड़।
बाबा के निर्वाण पर, रोएँ लाख करोड़ ।।६।।
डॉ बाबासाहेब की, पुण्यतिथि है आज ।
उनके अनुयाई बनें, करें वही सब काज ।।७।।
( 6 दिसंबर को बाबा साहेब की पुण्यतिथि थी)
