STORYMIRROR

Atam prakash Kumar

Inspirational

4  

Atam prakash Kumar

Inspirational

सरहद

सरहद

1 min
273

सरहद पर तैनात हैं, अपने वीर जवान।  

रक्षा करने देश की, दे देते हैं जान ।।१।।


सरहदें महफूज़ रहें, सैनिक की है सोच।  

बुरी नज़र कोई करे, मुँह लेते हैं नोच ।।२।।   


बर्फ पड़े ओले पड़ें, या आए तूफ़ान। 

सरहद कब हैं छोड़ते, अपने वीर जवान।।३।। 


मौत खड़ी हो सामने, डरते नहीं जवान।  

वीर हमारे देश के, हैं भारत की शान।।४।।   


खत्म करो सब सरहदें ,खत्म करो तकरार।

दुनिया में हर देश का, हो आपस में प्यार।।५।। 


खत्म करो संसार से, तीर तोप तलवार।  

बना रहे सरहदों पर, प्यार भरा व्यवहार।।६।। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational