STORYMIRROR

parag mehta

Inspirational

3  

parag mehta

Inspirational

भीड़

भीड़

1 min
208

करोड़ों की भीड़ यहां 

नाम मुझे इनमें बनाना है

बड़े से इन इश्तेहारों में

मुकाम अपना मुझे पाना है।


कोई याद क्यूं खींचे

मैं तो अब आजाद हूं

ज़रूरत जो हो मगर

तो मैं अब भी साथ हूं।


इन नई सी गलियों में

रास्ता अपना ढूंढना है

कोई साथ ले अगर कहीं

फिर वहीं तो मुड़ना है।


समुंदर की ये उठती लहरें

जब मुश्किल सवाल उठा लें

मेरे कदम डगमगाएं फिर

पर आखिर में सब संभाल लें।


पर नहीं हैं फिर क्यूं ये दिल

एक अलग उड़ान भरना चाहे

सिलसिले कुछ शुरू हो जाएं

पर दिल फिर भी बाज़ ना आये।


नाम तो फिर भी बनाना है

मुकाम अपना मुझे पाना है

किस प्यास को बुझाना है

ये ज़िन्दगी ऐसा ही फसाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational