STORYMIRROR

Garima Pant

Inspirational

4  

Garima Pant

Inspirational

भारतीय सैनिकों को सलाम

भारतीय सैनिकों को सलाम

1 min
221

माँ अपने सैनिक बेटे से कहती है -

मैं तेरी जननी हूँ बेटा,

भारत माँ तेरी असली माँ है

इस भारत माँ पर कुरबान हो जा

मेरी कोख को सुख दे दे

बेटा अपनी माँ से कहता है-

माँ तो जननी है मेरी,

भारत माँ को सुख दूंगा

जब भी माँ पर आएगी आफत

दुश्मन का सीना छलनी कर दूंगा

आज फिर कुछ साथियों को दुश्मन ने मार गिराया है

मैं जाता हूँ माँ तेरी गोद से

भारत माँ ने बुलाया है


माँ कहती है-

जाओ बेटा जल्दी जाओ,

भारत माँ को आज़ाद कराना है

उन बेटों का बदला ले लो

जिनको दुश्मन ने मार गिराया है

बदला लेकर आना बेटा,

दुश्मन को पीठ दिखाना न,

मेरी कोख गर्व करेगी

मैं तेरा राजतिलक करूँगी

बेटा जाता है-

आओ आओ दुश्मन आओ

मैं तुमको मार गिराता हूँ

अपने भाइयों की शहादत का

बदला लेकर जाता हूँ

दुश्मन को मार कर वापस बेटा आता है-

माँ खुश होकर कहती है

तूने मेरी कोख का मान रखा है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational