भारत
भारत
अगर आज मेरा अस्तित्व है ....
तो उसका कारण तू है......
तेरी माटी कि खुशबू ....
तेरे आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट
यूँ तेरे सपूत वीरों का बलिदान ....
सबको सुरक्षित रख बिन कुछ मांगे...
देश के लिये हर दम कुरबानी दे खड़े तैयार ...
हमें सच्चे प्यार की अहमियत समझाता...
हमें ज़िंदगी की सबसे प्यार कहानी सुनाता....
ये भारत है मेरा.....
ये जहान है मेरा .....
INDIA सिर्फ एक नाम ही नहीं ....
एक महान भूमि है ....
जो सबसे से सर्वश्रेष्ठ है !...
अपने आपमें ....
