STORYMIRROR

Piyosh Ggoel

Abstract

4  

Piyosh Ggoel

Abstract

भारत माता की आरती

भारत माता की आरती

1 min
375

ओम जय भारत माता ।

मैया जय भारत माता ।।

अशोक जैसा राजा यहां भरत जैसा भ्राता ।

ओम जय भारत माता ।।

महाभारत जैसा महासंग्राम तुझमे ।

साक्षात जन्मे श्री श्याम तुझमे ।।

मर्यादा पुरुषोत्तम राम तुझमे ।

दरश करत जन अति सुख पाता ।।

ओम जय भारत माता । ।

तिरंगा आन बान शान तुम्हारी ।

वीर शिवाजी पहचान तुम्हारी ।।

रानी लक्ष्मीबाई स्वाभिमान तुम्हारी ।

बेगम हजरत महल प्राण तुम्हारी ।।

सीता जैसी पावनता तुझमे ।

अहिल्या जैसी मानवता तुझमे ।।

तुझे अच्छी लगे ऋषियों की वाणी ।

तुझमे जन्मे महान राजा और रानी ।।

हर भारतीय की तू ही पिता , तू ही माता , तू ही भ्राता ।

मैया जय जय जय भारत माता । ।

गंगा यमुना जैसी नदिया ।

खोई नही पवित्रता चाहे बीती हो सदिया ।।

हम गर्व से कहते है भारत देश हमारा ।

जिसे पूजता है जग सारा ।।

जो दुश्मन तुझपे आंख उठाये वो दुश्मन मर जाता ।

जय जय जय भारत माता । ।

शत शत नमन हो भारत माता ।

ओम जय भारत माता ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract