भारत माँ
भारत माँ


मान-सम्मान करूँ या करूँ अभिमान ये तो भारत है मेरा महान
देश -विदेश में है इस का बड़ा नाम ये तो भारत है मेरा महान
धरती इसकी माँ के समान ये तो भारत है मेरा महान
उत्तर,दक्षिण,पूरब,पश्चिम दिशाओं में
देश प्रेम की भावना है एक ये है भारत मेरा देश
हिंदू ,मुस्लिम, सिख ,ईसाई हम सब है भाई -भाई
रंग रूप और त्योहार अनेक ये है मेरा भारत मेरा देश
अभिमान कहो या देश प्रेम गर्व से बोलो मेरा भारत देश महान!