भारत के वीर
भारत के वीर
हम चैन से सोते वो दिन रात जागते रहते हैं ।
तपती धूप सर्द हवाएं ,हर गम को वो सहते हैं ।।
देश सेवा याद रहती हैं सबकुछ भूल जाते हैं ।
हम भारत के बेटे हैं ,हँसते हुए वो कहते हैं ।।
वीरों की जिंदगी, कभी आम नहीं होती ।
खेलते है ख़तरों से,यू जीत नाम नहीं होती ।।
कभी जंग शत्रु से,कभी बर्फ़ीले पहाडों से ।
ख़ामोश रहने से कभी भी शाम नहीं होती ।।
हर कदम पर जंग हैं और रास्ते अनजान हैं ।
मुश्किलों से ना घबराते चेहरे पे मुस्कान हैं ।।
जिनकी बदौलत देश की आन बान शान हैं ।
उन वीरो के लिए तो सबकुछ हिंदुस्तान हैं ।।
देश की अखंडता को मेरा बारम्बार सलाम हैं ।
कोई अंबेडकर तो कोई बनता यहाँ कलाम हैं ।।
सबको मिले सम्मान "स्वरूप" का अरमान हैं ।
देश के वीर जवानों को बारम्बार सलाम हैं ।।