STORYMIRROR

R.S.MEENA Indian

Inspirational

4  

R.S.MEENA Indian

Inspirational

भारत के वीर

भारत के वीर

1 min
393

 नशा ना कर जो शाम को पिये सुबह को उतर जाए।

नशा शहीदों की तरह करो, जिससे जिंदगी संवर जाये।।

ये तो इस रंग का नशा हैं, जो हर वक़्त जुबां पे आये।

मुझे रब मिल जाये, गर देश सेवा में जिंदगी गुजर जाए।।


ये नशा इस कदर चढ़ा,की नशे के हम गुलाम हो गये।

हम नादान थे नासमझ थे, जिससे हम बदनाम हो गये।।

नशा देश भक्ति का था, पता चला तो सरेआम हो गये।

शौक न था जताने का, मगर आज हम खुलेआम हो गये।।


चलाई है लहर मोहब्बत की, गर ये चलती है तो चलने दो।

चिराग़ आँधियों में जल रहे हैं, गर जलते है तो जलने दो।

तैर के दरिया पार कर लो, गर लहरें उठती हैं तो उठने दो।

स्वरूप" से कुछ लोग जला करते हैं, गर जलते हैं तो जलने दो।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational