भारत भूमि
भारत भूमि
जन्मस्थली-कर्मस्थली हमारी है
भारत भूमि हमको प्राणों से प्यारी है।
राम-कृष्ण नानक की जन्मभूमि
अति पावन धरा हमारी है
भारत भूमि हमको प्राणों से प्यारी है।
पले-बढ़े हम इसी धरती पर
घर-आंगन धरा हमारी है
भारत भूमि हमको प्राणों से प्यारी है।
कल-कल निनाद करती यहां नदियां
शस्य-श्यामला भूमि हमारी है
भारत भूमि हमको प्राणों से प्यारी है।
कहीं पर होती आरती-अजान
कहीं गूंजती गुरु वाणी है
भारत भूमि हमको प्राणों से प्यारी है।
