भाई बहन का नाता
भाई बहन का नाता
भाई की शरारत, बहनों का प्यार
रोली का तिलक, मिठाई-उपहार!
आ गया है ख़ुशियाँ फ़ैलाने,
हमारा अपना राखी का त्योहार!!
भाई का प्यार देख,
बहन माफ़ हर गुनाह करेगी!
इस बार बहने, अपने साथ,
दूसरी बहनों की परवाह करेगी!!
भाई की लम्बी उम्र,
जिंदगी मस्त चाहेगी!
अपने उपहार बाद में,
पहले लड़कियों की इज़्ज़त चाहेगी!!
आर्थिक युग में बदल रहे हालात है!!
कुछ बहनों को भाई से ज्यादा,
पैसों से प्यार है!!
तो कुछ बहने,
भाई के तुच्छ कर्मो की शिकार है!!
तो कुछ भाइयों की वजह से,
बहनों की ज़िन्दगी खुशहाल है!!
नए युग के बच्चों को भी,
प्राचीन सभ्यता सिखाएंगे!
राखी बांधेंगे बाद में,
पहले सरहद पर भिजवाएंगे!!
देश की रक्षा करने वालो,
हम आपको ये बताएंगे!
डर भूलकर लड़ना तुम,
हम तुम्हारे साथ चले आएंगे!!
दिल से बैर मिटा कर हम,
अमन-चैन फैलाएंगे!
नारी शिक्षा की और कदम बढ़ाकर ,
बहनो को सशक्त बनाएंगे!!
पढ़ा-लिखाकर, खेल खिला कर,
हुनरमंद बनाएंगे!
पुरुष सत्ता हावी न हो,
ऐसा राष्ट्र बनाएंगे!!
बहनो से है एक सिफारिश,
कुछ नाम अपना मजबूत करना!
भाई तुम्हारी इज़्ज़त करेगा,
तुम भी हमारी इज़्ज़त रखना!!
रानी लक्ष्मीबाई जैसी,
हिमादास सी बनना तुम!
"हेमंत" की बहने हो तुम,
बुराई से हर वक़्त लड़ना तुम!!