STORYMIRROR

Pranil Gamre

Tragedy

4  

Pranil Gamre

Tragedy

बेकदर प्यार

बेकदर प्यार

1 min
250

ना समझ सके तुम मुझको और ना ही मेरा प्यार 

थक चुकी हूँ मैं इस रिश्ते में अब मान लेती हूँ हार 


भरोसा जीतकर मेरे पीठ पर करते रहे वार 

बहला फुसलाकर रोजाना हरदिन हर बार 


इस तरह अँधेरे में रखने की जरूरत नहीं पडती 

कह देते खुदसे तुम,चली जाती ना झगड़ती ना लड़ती 


खून के रिश्तों से बढ़कर समझा हमने तुमको 

जानते नहीं थे इसका ये सिला दोगे तुम हमको 


तुमने जैसे जो चाहा वैसे बना लिया खुद को हमने 

पर हमारा तो नाम ही मिटा डाला तुम्हारे दिलसे तुमने 


लगा ना था कभी किसी और की तरफ मुड़कर देखोगे 

मुझसे छुपाकर मेरे पीठ पीछे एक सौतन भी रखोगे 


तुम्हें किसी और का होता देखते बिखर न जाऊं कहीं 

तुमने भी तय कर ही लिया हैं तो मेरा ठहर जाना जायज़ नहीं!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy