STORYMIRROR

Nayna Kapoor

Tragedy

4  

Nayna Kapoor

Tragedy

बेजुबान सच

बेजुबान सच

1 min
452

मत सोचना माँ मैं

निकलूं घर से या

जब जाऊँ काम पर,

लौट कर आऊँगी.


क्योंकि तेरे आँचल में,

तेरे इस जहान में,

कुछ हैवान हैं बैठे,

नारी को जो नारी न समझे,


भूख इनकी हवस सी,

दरिंदगी हैवत भरी,

जो तोलते हैं हमको,

जिंदगी के मकाम पर.


आफिस हो या सड़क,

सब असुरक्षित है,

हमारे लिए तो बंद है

सब दरवाजे इस लोक के,


कोई नही बढ़ता,

हमें बचाने को,

सब मोड़ लेते पीठ,

हमसे इस जहान में.


जब होता हादसा,

सब घरों से निकलते,

भाषण हैं देते

और करते कैंडल मार्च रे !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy