मैं
मैं


हां मैं थोड़ी ऐसी हूँ,
तुम जैसा सोचो मैं वैसी हूँ,
गुस्सा करती तुम पर,
माफी भी दूँ उस पल,
झूठा वादा छल दिखावा,
करती नहीं मैं तुम पर ,
प्यारी बातों को मैं सुनती ,
यादों में भी मैं तुमको छलती,
हां मैं थोड़ी ऐसी हूँ,
तुम जैसा सोचो मैं वैसी हूँ।।