बे-भाव
बे-भाव


बोलो क्या कहते हो,
मन भर गया तुम्हारा?
ठीक है फिर हम भी जी लेंगे,
भरे मन बिन तुम्हारे।
बोलो क्या ज्यादा भाव (महत्व),
दे दिए हमने तुम को?
तभी तुम चल दिये,
बे भाव कर के हमको।
बोलो क्या तुम रह लोगे,
बिन बोले हम से?
ठीक है फिर हम भी,
सह लेंगे सब कुछ बिन बोले तुम से।
बोलो क्या अब कुछ भी,
याद नही तुम को?
ठीक है फिर दुआ करना,
न याद रहे कुछ भी हमको।
बोलो क्या तुम
इतने नादान हो?
ठीक है फिर हम भी तो,
शैतान से कम नही।
तुम जानते तो हो
अच्छी तरह हमको।
गला न दबा देंगे,
गर न बोले हमसे।