बातें
बातें
जिसका न कोई आदि न अंत
चलो उस बात की बातें करें
मतलब की बातें बहुत हुई
कुछ बेमतलब की बातें करें
कुछ अल्हड़पन कुछ दिवानापन
कुछ पागलपन सी बातें करें
जो नसीब में था वही हुआ
तो व्यर्थ की चिंता क्यों करें
चले उन्मुक्त हंसी हंसकर
पुरानी खुशियां लौटा लाएं
आज ऐसी ही कुछ बातें करें
जिंदगी की मायने मतलब यूं बदला
कि मुंह फेर लिये अगला
कभी बेबात की बातें होती थीं जिनसे
अब बात की भी बातें भी नहीं होती उनसे
चंद मतलबों की सर्वार्थ में
या तो वो बदले या मैं बदला
या वक्त की ही परिभाषा बदला
खैर जो भी हो
तनावमुक्त जीवन जीना हो तो चलें
फिर शून्य से शून्य को शुरू करें
समय से ही समय निकाल
एक समय इस समय पर बात करें
निकले या न निकले कोई निष्कर्ष
फिर भी बिन निष्कर्ष ही कुछ बात करे
जिंदगी भली चंगी कट जाएगी
चलो आज से बेमतलब की बातों का
बात करने की एक सिलसिला शुरु करें।।
