STORYMIRROR

komal Patil

Inspirational Children

4  

komal Patil

Inspirational Children

बात कुछ नई

बात कुछ नई

2 mins
278

हवा के झोंको में मिट्टी की खुशबू आई

बारिश के आने का पैगाम वो लाईं

नजारे तो पहले भी देखे ऐसे कई

मगर इस बार है बात कुछ नई

मगर इस बार है बात कुछ नई

पल में यूं सूरज चमका, धूप गहराई

मानो धरा को जैसे पिली चुनर ओढ़ाई

खुशनुमा ये मौसम पहले भी देखे कई

मगर इस बार है बात कुछ नई

मगर इस बार है बात कुछ नई

बारिशें आई और गई, इतने बरसों में कई

धुला धुला सा ये जहान यूं तो वो करके गई

बूंदों का ये नशा, पहले भी तो था कई

मगर इस बार है बात कुछ नई

मगर इस बार है बात कुछ नई

शाम के परवाने में जाम जो टकराई

यारों ने यारों की बात है चलाई

महफिलों का ये समा पहले भी तो था कई

मगर इस बार है बात कुछ नई

मगर इस बार है बात कुछ नई

सुबह उठ के मैंने चाय जो बनाई

मन की ये चाशनी उसमें थोड़ी मिलाई

भोर की ये शबनमे, पहले भी तो थी कई

मगर इस बार है बात कुछ नई

मगर इस बार है बात कुछ नई

होंठों से लगी तो दिल में उतर आई

गलियारे में बैठ कर, दूर नजर लगाई

ख्वाहिशों के पन्ने पहले भी पलटे कई

मगर इस बार है बात कुछ नई

मगर इस बार है बात कुछ नई

आज की घड़ी है वो सुकून लाई

पूर्णता की चाबी है इसमें लगाई

रास्ते तो खुशनुमा पहले भी थे कई

मगर इस बार है बात कुछ नई

सच में इस बार है बात कुछ नई


Rate this content
Log in

More hindi poem from komal Patil

Similar hindi poem from Inspirational