STORYMIRROR

Prashant Kadam

Classics

3  

Prashant Kadam

Classics

बाप्पा आये !

बाप्पा आये !

1 min
201

बाप्पा आये के निगाहों में छनक जाग उठी

दिलके सोये हुए तारों मे छनक जाग उठी

बाप्पा आये,


बाप्पा आये तो धरती पर नयी उमंगे छायी

जन्नत सी लहर भक्तों के दिलों में जागी

सपने सजने लगे, मन में झंकार जाग उठी

बाप्पा आये


ऊन के आने से घर घर में खुशीयां आई

सज गये घर, महक उठी फुलों की सहर

दिप जलने लगे, फुलों की महक खिल उठी

बाप्पा आये


बाप्पा को देखते ही भक्तों की आंखे भर आयी

उनका आशिर्वाद पाने सबकी आंखे यूं तरसी

दिल खिलने लगे, आँखों में चमक जाग उठी

बाप्पा आये


गुड खोबरेके मोदक का प्रसाद चढ़ाया उनको

लाल जास्वंद, दुर्वा का हार पहनाया उनको

बाप्पा मुसकुराने लगे, प्रसन्नता चेहरे पे जाग उठी

बाप्पा आये


बाप्पा के नाम की गुंज हर गली मचलने लगी

पुजा आरती की रस्म चारों ओर बहरने लगी 

जय घोष होने लगे, जयकार उनकी जाग उठी

बाप्पा आये

गणपती बाप्पा मोरया 

मंगलमूर्ती मोरया



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics