लो करोना चला !
लो करोना चला !
करोना से खींच के अपना दामन
मान के सरकार के सारे बंधन
रोको इस करोना की उड़ान को
लो करोना चला, आ आ आ
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर लड़ने का इरादा है।
अपने ही बस में है, सब कुछ
नियमों का पालन करना, बस कुछ
करोना से मुकाबला करो डट कर
वो थम गया आ आ आ
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर लड़ने का इरादा है।
करोना है गुब्बार, हम तूफां है
कोई बताए फिर क्यों , डरे हम
करोना को हराना यूं आसान है
तय कर लिया आ आ आ
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर लड़ने का इरादा है।
कलके अंधेरों से निकल के
देखा है करोना को, हमने जाते
अब बस, फुल ही फुल जिंदगी है
डर खत्म हो गया, आ आ आ
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर लड़ने का इरादा है ।
चाल - काटों से खींच के आंचल. ....गाईड.
