STORYMIRROR

Prashant Kadam

Others

3  

Prashant Kadam

Others

लो करोना चला !

लो करोना चला !

1 min
92

करोना से खींच के अपना दामन 

मान के सरकार के सारे बंधन 

रोको इस करोना की उड़ान को 

लो करोना चला,  आ आ आ


आज फिर जीने की तमन्ना है

आज फिर लड़ने का इरादा है।


अपने ही बस में है, सब कुछ 

नियमों का पालन करना, बस कुछ 

करोना से मुकाबला करो डट कर 

वो थम गया  आ आ आ


आज फिर जीने की तमन्ना है

आज फिर लड़ने का इरादा है। 


करोना है गुब्बार, हम तूफां है

कोई बताए फिर क्यों , डरे हम 

करोना को हराना यूं आसान है 

तय कर लिया  आ आ आ


आज फिर जीने की तमन्ना है

आज फिर लड़ने का इरादा है। 


कलके अंधेरों से निकल के 

देखा है करोना को, हमने जाते

अब बस, फुल ही फुल जिंदगी है 

डर खत्म हो गया,  आ आ आ


आज फिर जीने की तमन्ना है

आज फिर लड़ने का इरादा है ।


चाल - काटों से खींच के आंचल. ....गाईड.



Rate this content
Log in