बाँटकर खायेंगे
बाँटकर खायेंगे
मिल बाँटकर खायेंगे सब
यह तय रही रणनीति।
शोर-शराबा हल्ला गुल्ला
में भूल जायेंगे आप बीतीं॥
मुआवजा मिलने के बाद
हो जायेंगे मुँह बन्द।
तमाशबीन के साथ खड़े होंगे
दिखावा करते रायचन्द॥
'कोटी' की चोटीपर पहुँचे
फिर भी भरा न पेट।
कोटी कोटी करते न हारे
लालच के भुखे सेठ॥
