बागवान
बागवान
माँ-बाप वो दौलत हैं
जो किस्मत वालों के
नसीब में होती हैं
क्युकि इस मतलब की
दुनिया में वो निस्वार्थ
प्रेम अपने बच्चों से
करते हैं
अपनी खुशी न देखकर
बच्चों की हर ख्वाहिश
को हँसते -हँसते पूरा
करते हैं
धूप में पसीना बहाकर
अपनी चेहरे पर शिकन
तक नही आने देते हैं
नन्हे पौधों को सींचकर
छायादार पेड़ बनाते हैं
और बिना किसी इच्छा
के दायित्व को निभाते हैं
सच कहूँ तो माँ-बाप एक
बागवान के रुप में अपने
फर्ज को निभाते हैं.