बादल
बादल
तुम प्यार का बादल बन कर बरसो,
मैं भीगना चाहती हूं
तेरे प्यार भरी बूंदों में ,क्योंकि
प्यार मैं तुमसे प्यार से भी ज्यादा करती हूं।
तेरी प्यारी बातें मीठी सी
सोंधी खुशबू की तरह लगती हैं।
वो पहली बारिश की जैसी
मुझे मगन कर जाती है।
तुम प्यार का बादल बन कर बरसो ।

