नींद
नींद
1 min
167
बना कर अपना दीवाना
मेरी परेशानियों ने मुझसे यह पूछा
क्यों नींद तुझे अब कम आती
क्यों तू यह समझ नहीं पाती
सबको अपना बना कर भी
तू प्यार किसी से नहीं पाती
कोई ग़रीब कह कर साथ नहीं लेता
कोई अमीर जानकर साथ नहीं आता
तो अकेली ही खुद को पाती
चाहे भीड़ कितनी ही बढ़ जाती
क्यों नींद मुझे अब कम आती
क्यों मैं यह समझ नहीं पाती ।
