STORYMIRROR

Snaya K

Others

2  

Snaya K

Others

नींद

नींद

1 min
165

बना कर अपना दीवाना

मेरी परेशानियों ने मुझसे यह पूछा

क्यों नींद तुझे अब कम आती

क्यों तू यह समझ नहीं पाती

सबको अपना बना कर भी

तू प्यार किसी से नहीं पाती


कोई ग़रीब कह कर साथ नहीं लेता

कोई अमीर जानकर साथ नहीं आता

तो अकेली ही खुद को पाती

चाहे भीड़ कितनी ही बढ़ जाती

क्यों नींद मुझे अब कम आती

क्यों मैं यह समझ नहीं पाती ।



Rate this content
Log in