अवतरण
अवतरण
परशुराम जयंती की
हर भारतवासी को बधाई
लाकडाऊन के चलते ही
घर में ही जयंती मनाई।
की प्रभु से यही प्रार्थना
अब तो आप आ ही जाओ
कोरोना के इस दानव से
हम सब की रक्षा करवाओ।
आपके क्रोध से दुनिया काँपे
इस करोना की औकात ही क्या
देवता भी डरते आपके क्रोध से
इस करोना का करो खात्मा।
जब कोई वैकसीन नहीं है जग में
प्रभु आप ही हों अवतरित
डर व मौत से घुटे विश्व में
शान्ति का दीप करो प्रज्वलित।
ऐसा चमत्कार हो सकता केवल
देवभूमि भारतवर्ष में ही
आशा और विश्वास पनपता
आज भी हर भारतवासी में ही।
