STORYMIRROR

Neerja Sharma

Abstract

3  

Neerja Sharma

Abstract

अवतरण

अवतरण

1 min
233

परशुराम जयंती की 

हर भारतवासी को बधाई 

लाकडाऊन के चलते ही 

घर में ही जयंती मनाई।


की प्रभु से यही प्रार्थना 

अब तो आप आ ही जाओ 

कोरोना के इस दानव से 

हम सब की रक्षा करवाओ।


आपके क्रोध से दुनिया काँपे 

इस करोना की औकात ही क्या 

देवता भी डरते आपके क्रोध से 

इस करोना का करो खात्मा।


जब कोई वैकसीन नहीं है जग में 

प्रभु आप ही हों अवतरित 

डर व मौत से घुटे विश्व में

शान्ति का दीप करो प्रज्वलित।


ऐसा चमत्कार हो सकता केवल

देवभूमि भारतवर्ष में ही 

आशा और विश्वास पनपता 

आज भी हर भारतवासी में ही।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract