औरत
औरत
सुंदरता की प्रति रुप,
घर की लक्ष्मी,
सहनता की सही अर्थ,
ममता की मूर्ति,
सब की भली चाहने वाली है औरत........
कभी दादी बनकर, कभी नानी बनकर
बच्चों को प्यारी व्यक्ति हैं औरत,
मां के रूप में
घर की रोशनी है औरत,
पत्नी के रूप में
शक्ति प्रदायिनी हैं औरत,
लड़की के रुप में
सबकी प्यारी है .........सब की प्यारी ........
